कोलकाता, 31 अक्टूबर 2024, गुरुवार। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बुधवार को एक रसायन फैक्टरी में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य लोग झुलस गए। घटना दत्तपुकुर थाना क्षेत्र के बडू में हुई, जहां फैक्टरी के अंदर दो तेल टैंकर में आग लग गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग दोपहर करीब एक बजे लगी थी। घटना के बारे में अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी में लोग काम कर रहे थे, तभी वहां तेज धमाका हुआ। ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग भीषण थी। अधिकारी ने आगे बताया कि हम फैक्टरी के अंदर फंसे कई लोगों को बाहर निकालने में कामयाब रहे। घटना की जांच की जा रही है और घायलों के इलाज के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
घटना के बारे में अधिकारी ने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है, जिनमें जॉयदेव कर्माकर, शेख अली और कुलदीप सिंह शामिल हैं। मृतक की पहचान बिश्वनाथ बासु के रूप में हुई है। आग लगने की वजह फिलहाल नहीं पता चल पाई है, लेकिन दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आग की लपटों पर काबू पा लिया गया है। स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों की मदद की, जिससे बचाव कार्य में आसानी हुई।