देश में कोरोनावायरस ने ना जाने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है लेकिन कई जगहों पर फर्जी वैक्सीनेशन का मामला सामने आया है तथा इसको लेकर बहुत बड़ा रैकेट चलाया जा रहा हैं इस तरह के रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि ईडी कोलकाता में 10 अलग-अलग जगह पर फर्जी वैक्सीन को लेकर छापेमारी कर रही है।