वाराणसी, 27 सितंबर। आज यानी 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस है, जिसको लेकर वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के बैनर तले पर्यटन के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा में टूर ऑपरेटर, ट्रैवेल एजेंट, गाइड, होटेलियर के साथ ही टूरिज्म मैनेजमेंट के सैकडों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के महासचिव अनिल त्रिपाठी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हम पर्यटन को लेकर पदयात्रा निकाले हैं जिसमें पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के आलावा पर्यटन मैनेजमेंट के छात्रों ने भी हिस्सा लिया है। वहीं वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर बनारस में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।
वाराणसी टूरिज्म गिल्ड द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित इस 25वीं पदयात्रा को होटल ताज गैंजेस से वरुणा तट पर स्थित शास्त्री घाट के लिए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने फ्लैग ऑफ करके रवाना किया। इस पदयात्रा में पर्यटन से जुड़े लगभग एक हजार की संख्या में लोगों की सहभागिता रही।