मतगणना में वीवीपैट की गिनती ही होगी अंतिम, मैनपुरी में कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

0
150

मैनपुरी में विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सोमवार को गणना कार्मिकों को द्वितीय व अंतिम प्रशिक्षण दिया गया है। इसमें प्रशिक्षक आचार्य धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मतगणना में वीवीपैट की गिनती ही अंतिम होगी। ये नियम तब लागू होगा जब ईवीएम के कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट की गिनती में कोई भिन्नता हो।

दस मार्च को नवीन मंडी में चार विधानसभा सीटों के लिए मतों की गणना होगी। इसमें ईवीएम से वोटों की गिनती के लिए तीन सौ से अधिक कार्मिक लगाए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पंडाल में 14-14 टेबलें गणना के लिए लगाई जाएंगी। वहीं, पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए दो-दो टेबलें प्रत्येक विधानसभा में अलग से लगाई जाएंगी।

कंट्रोल यूनिट से दी जाएगी प्रत्याशियों को जानकारी
आचार्य धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सबसे पहले कंट्रोल यूनिट से प्रत्याशियों को मिले वोटों की जानकारी दी जाएगी। सभी अभिकर्ताओं के संतुष्ट होने पर दूसरी कंट्रोल यूनिट लाने के लिए विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दूसरी कंट्रोल यूनिट तभी लाई जाएगी जब सभी टेबलों पर पहले से मौजूद कंट्रोल यूनिट से वोटों की गिनती कर ली गई हो और उस पर किसी को कोई आपत्ति न हो।

उन्होंने बताया कि मतगणना पूर्ण होने के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की पांच वीवीपैट गिनी जाएंगी। इनका चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। गिनती के बाद इसका मिलान कंट्रोल यूनिट से भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लॉटरी के दौरान एक वीवीपैट का चयन करने के बाद पहले उसकी पर्चियां गिनी जाएंगी। इसके बाद ही द्वितीय वीवीपैट का चयन किया जाएगा।

बोर्ड पर प्रदर्शित होगा प्रत्येक राउंड का परिणाम
आचार्य धीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक राउंड पूर्ण होने के बाद उसका परिणाम पंडाल के बाहर लगे बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने बोर्ड का आकार छह बाई आठ फुट का रखने के आदेश दिए हैं। इस पर हर राउंड के बाद प्रत्याशीवार मिले वोटों को दर्ज किया जाएगा। वहीं, गणना टेबलों से प्रत्येक राउंड के वोटों को प्राप्त कर उसके टैबुलेशन का कार्य करने के लिए दो अतिरिक्त टेबलें भी लगाई गई हैं।

आपत्ति की दशा में आरओ और प्रेक्षक करेंगे निर्णय
मतगणना के दौरान अगर किसी गणना अभिकर्ता या प्रत्याशी को मतों की गिनती को लेकर कोई आपत्ति है तो उसका निदान गणना टेबल पर नहीं होगा। इसके लिए अभिकर्ता, गणना सुपरवाइजर को कंट्रोल यूनिट के साथ आरओ टेबल पर जाना होगा। यहां प्रेक्षक की मौजूदगी में आरओ ही आपत्ति का निर्णय करेंगे। जब तक ये निर्णय नहीं हो जाता है तब तक दूसरी टेबलों पर भी गिनती के लिए नई कंट्रोल यूनिट नहीं लाई जाएगी।

गणना प्रशिक्षण में अनुपस्थित तीन कार्मिकों को नोटिस
दस मार्च को नवीन मंडी में होने वाली मतगणना के लिए सोमवार को अंतिम प्रशिक्षण था। टीईपी सेंटर में आयोजित इस प्रशिक्षण में सभी कार्मिकों को बुलाया गया था। इसके लिए उन्हें ड्यूटी कार्ड के माध्यम से पूर्व में ही अवगत करा दिया गया था। इसके बाद भी तीन गणना कार्मिक प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे।

इसमें सूरज सिंह अवर अभियंता लघु सिंचाई, सत्यप्रकाश अवर अभियंता अस्थाई खंड लोक निर्माण विभाग और मलय पाठक सहायक अध्यापक जवाहर नवोदय विद्यालय शामिल हैं। तीनों को मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here