सीतापुर में चौथे चरण के चुनाव में सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदाता सुबह सुबह ही मतदान केंद्र पर पहुचने लगे हैं। शहर के मेथाडिस्ट चर्च स्कूल में जिला प्रशासन की ओर से आदर्श मतदान केंद्र को ग्रामीण परिवेश के लुक में बनाया गया है। जहां मतदाताओं ने पहुंचकर ग्रामीण परिवेश का आनंद लिया। वहीं, मिशन स्कूल में बने मतदान केंद्र में भी लोगों ने पहुचकर वोट डाला। ग्रामीण इलाकों में भी मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान करना शुरू कर दिया है।
सीईओ रिणवा ने बताया कि मतदान के दिन आपात स्थितियों के लिए एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी की गयी है। हेलीकाप्टर की लोकेशन कानपुर में और एयर एम्बुलेंस की लोकेशन लखनऊ में रहेगी