प्रयागराज, 25 नवंबर 2024, सोमवार। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने मांग की है कि भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान मारे गए हिंदुओं को शहीद का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक भूल थी जिसके लिए नेहरू और जिन्ना की संतानों को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
गोपाल राय ने आगे कहा कि भारत-पाक के बंटवारे के समय सैकड़ों की संख्या में हिंदू परिवारों को धन संपत्ति और परिजनों को छोड़कर भागना पड़ा था। उन्होंने कहा कि कतिपय स्वार्थ को लेकर सियासी नेताओं ने बंटवारे की इस चिंगारी को हवा दी।
इस मौके पर पंकज प्रधान ने कहा कि हिंदुओं की रक्षा और उनके सम्मान को लेकर जागरूक होना पड़ेगा। ब्लॉक प्रमुख आलोक पांडेय, पूर्व प्रधान संत बहादुर पांडेय, उमेश त्रिपाठी, अशोक शंकर मिश्रा, ज्ञानप्रकाश शर्मा, राजू पांडेय ने भी विचार रखे।