लखनऊ, 31 जनवरी 2025, शुक्रवार। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कुंभ मेले में जारी सभी VIP पास रद्द कर दिए हैं। इससे VIP मूवमेंट से पुलिस के कामकाज पर पड़ने वाले असर को कम किया जा सकेगा।
कुंभ मेले में VIP कल्चर को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने VIP पास छापकर आमंत्रण पत्र की तरह बांटे थे। इसके कारण कई नेता, उद्योगपति, ब्यूरोक्रेट्स, कथावाचक और नामचीन पत्रकारों ने VIP घाट पर स्नान किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि कितने प्रसिद्ध लोग आम श्रद्धालु की तरह कुंभ मेले में आकर स्नान करेंगे।
डीजीपी के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा जा सकता है कि कुंभ मेला किसी का निजी आयोजन नहीं है, बल्कि यह लोगों की आस्था और श्रद्धा से जुड़ा हुआ है।