धनकुबेर अफसर के ठिकानों पर छापेमारी में मिली अकूत संपत्ति
वाराणसी, 6 अक्टूबर 2024, रविवार। उ.प्र. राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) वाराणसी में नियुक्त तत्कालीन विद्युत इकाई प्रभारी और वर्तमान में उप्र राजकीय निर्माण निगम (प्रयागराज) विद्युत इकाई के अपर परियोजना प्रबंधक मनोज यादव के खिलाफ विजिलेंस जांच में अकूत संपत्ति मिली। टीम ने वाराणसी से लगायत देहरादुन और मसूरी में मनोज यादव के आवास को खंगाला। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रापर्टी के कागजात, जेवरात के साथ ही चल अचल संपत्ति के दस्तावेज मिला।
मनोज ने शुशांत गोल्फ सिटी और मसूरी में साथ ही देहरादून में नत्थनपुर में आवास ले रखा है। टीम को प्रापर्टी के 13 रजिस्टी पेपर के साथ ही अन्य संपत्तियों का ब्योरा मिला जो करोड़ों में है।
वाराणसी, देहरादून, मसूरी से लगायत शुशांत गोल्फ सिटी में मिले करोड़ों का फ्लैट व जमीन
वाराणसी में तैनाती के दौरान मनोज यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में उप्र सतर्कता अधिष्ठान की वाराणसी इकाई ने पहड़िया स्थित विजिलेंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी के खिलाफ शासन के आदेश पर विजिलेंस की तीन अलग-अलग टीम ने जांच शुरु की तो एक के बाद एक संपत्तियों को खुलासा हुआ। विजिलेंस की टीम ने मनोज यादव के वाराणसी स्थित लालपुर आवास, देहरादून में नत्थनपुर स्थित आवास एंव मसूरी में एन्टलर्स कार्टेज बाला हिसार रोड मसूरी आवास पर पहुंची और जांच की। जांच से पूर्व टीम ने कोर्ट से सर्च वारंट लिया था। यहां कार्रवाई के दौरान टीम को दो कार, तीन बाइक के अलावा तीन रजिस्ट्री पेपर जिसमें एक देहरादून स्थित आवास जो 2000 स्क्वायर फीट में तीन मंजिला का भवन, दूसरा मसूरी स्थित आवास का है जो 2652 स्क्वायर फीट में भवन निर्मित है तथा तीसरा सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ स्थित 4133 वर्ग फीट का भूखंड है व विभिन्न बैंकों के 6 नये खाते मिले।
मां और पत्नी के नाम भी करोड़ों की संपत्ति
तलाशी के दौरान देहरादून स्थित आवास से 13 रजिस्ट्री के अभिलेख मिले जिसमें सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ स्थित दो भूखंड क्रमशः 340 स्क्वायर मीटर व 384 वगीटर के और खरगापुर लखनऊ में 297.04 वर्ग मीटर जो आरोपी की पत्नी के नाम पर व आदेश कुमार के नाम का एक रजिस्ट्री पेपर मिला। उन्नाव में आरोपी अधिकारी की मां के नाम दो रजिस्ट्री, पिता के नाम पर भी सपंत्ति मिली। वाराणसी में आरोपी की मां के नाम पर 4420 हे. व 288 वर्ग मीटर दो रजिस्ट्री मिली। देहरादून के मसूरी में आरोपी मनोज ने अपनी पत्नी के नाम तीन प्रापर्टी ली है। यहां 85 लाख के बांड जमा करने का दस्तावेज के साथ सोने के जेवरात मिले जिसका मूल्यांकन टीम कर रही है। चल अचल संपत्ति चल सम्पत्ति एक करोड बीस लाख के निवेश के व 6 विभिन्न बैंकों में खातों के दस्तावेज के साथ ही 13 आवासीय भूखंडों के रजिस्ट्री के दस्तावेज मिले हैं। तीनों स्थानों के सर्च के दौरान करोड़ों रुपये की अवैध अर्जित चल- अचल सम्पत्ति और बैंक खातों का भी पता चला है।