नई दिल्ली, 13 मार्च 2025, गुरुवार। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मुस्लिम महिला मोहसिना ने अपने पति के साथ हुई मारपीट के कारण उसे छोड़ दिया और एक हिंदू युवक संजय गुर्जर के साथ विवाह कर लिया। मोहसिना का निकाह लगभग एक दशक पहले मवाना के आसिफ से हुआ था। लेकिन आसिफ मोहसिना के साथ मारपीट करता था और शराब और स्मैक पीता था।
इसी दौरान संजय गुर्जर नाम का एक युवक मोहसिना के घर दूध देने आता था। संजय ने मोहसिना के साथ हुई मारपीट का हाल पूछा और दोनों में प्रेम संबंध हो गया। मोहसिना ने अपने पति को छोड़ दिया और संजय के साथ चली गई। इसके बाद मोहसिना ने हिंदू धर्म अपना लिया और मंदिर में संजय के साथ हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर लिया।
मोहसिना ने अपना नाम बदलकर मोनिका कर लिया। लेकिन इसके बाद उसके मुस्लिम परिजन पहुंचे और उन्होंने मोनिका से धर्म न बदलने और दूसरी शादी न करने की बात कही। लेकिन हिंदू संगठनों के हस्तक्षेप के बाद मुस्लिम परिजन वापस चले गए।