देव दीपावली पर उपराष्ट्रपति करेंगे वाराणसी में ‘नमो घाट’ का उद्घाटन!

0
93
वाराणसी, 14 नवंबर 2024, गुरुवार। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ वाराणसी में 91.06 करोड़ रुपये की लागत से पुननिर्मित ‘नमो घाट’ का उद्घाटन शुक्रवार को करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद रहेंगे।
नमो घाट की विशेषताएं:
धातु की बनी 75 फुट लंबी ‘नमो नम: मूर्ति’
काशी की परंपरा के अनुसार भगवान भास्कर का अभिवादन करती एक कलाकृति
सुबह-ए-बनारस का नजारा देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटकों को आकर्षित करता है
जल, थल और नभ से जुड़ने वाला पहला घाट, जहां हेलीकॉप्टर भी उतारा जा सकता है
नमो घाट का पुनर्निर्माण:
दो चरणों में किया गया पुनर्निर्माण
पहले चरण में 25 फुट और 15 फुट की ‘नमस्ते’ मूर्ति बनाई गई
दूसरे चरण में 75 फुट ऊंची धातु की नमस्ते मूर्ति बनाई गई, जो भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में अमृत महोत्सव में लगवाई गई है
81 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में 91.06 करोड़ रुपये से निर्माण किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here