दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी टेस्ला जल्द ही भारत में अपना कारोबार शुरू करेगी। पिछले साल दिसंबर में खबर आई कि कंपनी दिल्ली में जगह की तलाश में जुटी है। जहां वह अपना शोरूम खोलने की योजना बना रही है। मगर अब पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क की कंपनी ने भारत में भर्ती शुरू कर दी है।
टेस्ला ने भर्ती से जुड़ा एक विज्ञापन अपने लिंक्डइन पेज पर साझा किया। कंपनी को कस्टमर फेसिंग और बैंक एंड समेत 13 पदों पर उम्मीदवारों की तलाश है। दिल्ली और मुंबई में टेस्ला को 5-5 लोगों की जरूरत है। ये भर्ती सलाहकार और सर्विस तकनीशियन के पद होगी। वहीं कस्टमर इंगेजमेंट मैनेजर और डिलीवरी ऑपरेशन स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती सिर्फ मुंबई के लिए है।
फैक्ट्री के लिए जगह की तलाश
टेस्ला भारत में अपना प्लांट भी लगाएगी। कंपनी जमीन की तलाश में जुटी है। कंपनी की कोशिश है कि ऑटोमोटिव हब वाले प्रदेशों में प्लांट की स्थापना की जाए। महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु पर उसकी प्राथमिकता में है। माना जा रहा है कि टेस्ला भारत में बनने वाले इस संयंत्र पर तीन अरब डॉलर का निवेश करेगी। माना जा रहा है कि टेस्ला भारत में 20 लाख रुपये की कीमत वाली अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाएगाी। कुछ समय पहले खबरें यह भी आईं कि पुणे में कंपनी ने एक ऑफिस भी खोला है।