राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे झालावाड़ दौरे के दौरान काफी ज्यादा गुस्से में नजर आईं। झालावाड़ में पानी के संकट का पता चलने पर वसुधरा राजे ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर निकाला गुस्सा
पूर्व मुख्यमंत्री ने पानी के संकट के मुद्दे को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी साझा किया और लिखा, “क्या जनता को प्यास नहीं लगती है? सिर्फ आप अफसरों को ही लगती है।”
उन्होंने लिखा, “गर्मी में पेयजल संकट के कारण जनता त्रस्त है, अफसर तृप्त हैं। पानी कागजों में नहीं, लोगों के होठों तक पहुंचे। अफसर सो रहे हैं और लोग रो रहे हैं। मैं ऐसा नहीं होने दूंगी।”
वसुंधरा राजे ने बढ़ती गर्मी के साथ हो रहे पेयजल संकट को देखते हुए रायपुर कस्बे के ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जलजीवन मिशन और जलदाय विभाग के अफसरों को इसके त्वरित समाधान के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने कहा, “अधीक्षण अभियंता सहित उपस्थित कोई भी अधिकारी मुझे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। लोगों के धैर्य की परीक्षा मत लीजिए। झालावाड़ा में ऐसा हरगिज नहीं चलेगा।