देश भर से जहां कोरोना संक्रमण से लगातार मौत की खबरें आ रही हैं। कहीं बेड की कमी तो कहीं आक्सीजन की किल्लत। ऐसे में वाराणसी में तीन साल के कैंसर पीड़ित बच्चे ने कोरोना को मात दे दी है। होमी भाभा कैंसर अस्पताल में भर्ती तीन साल के बच्चे ने जब कोरोना को मात दी तो डॉक्टर और नर्स खुशी से झूम उठे।
सात दिन पहले ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चे को कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि बच्चे को बचाया जा सकेगा। अस्पताल में भर्ती दूसरे मरीज भी उसे देखकर हैरान थे लेकिन कैंसर अस्पताल के डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई। तीन साल के बच्चे ने सात दिन में ही ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीडि़त होने के बावजूद कोरोना को मात दे दी।
बच्चे की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल के डॉक्टर और नर्स खुशी से झूम उठे। अस्पताल के वार्ड में ही पीपीई किट पहनकर डॉक्टर और नर्स खुशी में थिरक उठे। डॉक्टर और नर्स के साथ 3 साल का बच्चा और वार्ड में भर्ती अन्य मरीज भी तालियां बजाते नजर आए।
अब तक 472 मरीजों को दिया इलाज
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ तो हर कोई चिकित्सकों के प्रयास और बच्चे की जीजिविषा को सलाम करने लगा। अस्पताल के डॉ. पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज जब अस्पताल इलाज के लिए आते हैं तो उनकी हालात बहुत गंभीर होती है। ऐसे में हम उन मरीजों का हौसला बढ़ाने के लिए इस तरह की गतिविधियां करते हैं।
होमी भाभा कैंसर अस्पताल में 22 दिनों में 472 कोविड मरीजों को इलाज मिला है। इनमें 209 ऐसे मरीज थे, जो कैंसर के साथ कोरोना से पीडि़त थे। अब वो पूरी तरह स्वस्थ हैं। पिछले साल भी अस्पताल में 141 कैंसर और कोविड मरीजों का इलाज किया गया था।