वाराणसी, 3 जुलाई 2025: शहर के शिवपुर थानांतर्गत सरसवा इलाके में दिल दहलाने वाला शशांग सिंह हत्याकांड में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आया है, जहां दोस्ती के नाम पर विश्वासघात की हद पार हो गई। 22 वर्षीय शशांग सिंह पटेल की हत्या उसके ही दोस्त रोहित पटेल ने रस्सी से गला घोंटकर की। इसके बाद, हत्यारा न केवल खेत में गेहूं काटने चला गया, बल्कि रात में शव को उंदी ताल की झाड़ियों में फेंककर परिजनों को रंगदारी का मैसेज भी भेजा।
पुलिस के मुताबिक, यह खौफनाक वारदात 31 मार्च की रात को अंजाम दी गई। रोहित ने शशांग को घर से चार किलोमीटर दूर उंदी ताल ले जाकर उसका गला घोंटा। हत्या के बाद, उसने शव को पेड़ से बांधा और परिजनों के साथ गेहूं काटने चला गया। रात 10:30 बजे वापस लौटकर उसने शव को झाड़ियों में फेंक दिया और शशांग के फोन से परिजनों को तीन लाख रुपये की रंगदारी का व्हाट्सएप मैसेज भेजा। मैसेज में धमकी दी गई कि अगर रुपये नहीं दिए गए तो शशांग की लाश मिलेगी।
पुलिस की तफ्तीश में खुलासा
शिवपुर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि बुधवार को आठ घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान रोहित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने रोहित को जिला जेल से रिमांड पर लिया और शशांग के मामा समरजीत पटेल, चाचा रणविजय पटेल और संजय पटेल को थाने बुलाकर घटनास्थल का दौरा किया। उंदी ताल इलाके की ड्रोन से जांच की गई। रिमांड अवधि समाप्त होने पर रोहित का मेडिकल कराकर उसे जेल भेज दिया गया।
एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि 19 जून को उंदी ताल की झाड़ियों से शशांग के शव के अवशेष मिले थे। डीएनए जांच रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है। रोहित से घटनास्थल पर पूछताछ की गई, जिसके आधार पर विवेचना को आगे बढ़ाया जा रहा है।
पैसे के लिए दोस्ती का कत्ल
शशांग के भाई नितेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी परिवार ने हाल ही में दो करोड़ रुपये की जमीन बेची थी। रोहित इसी रकम में से तीन लाख रुपये हड़पना चाहता था। पैसे की लालच में उसने अपने दोस्त की जान ले ली। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, 31 मार्च की शाम 7 बजे शशांग रोहित के साथ बाइक पर गया था। रात 10:30 बजे रंगदारी का मैसेज आने पर परिजन दहशत में आ गए और पुलिस को सूचना दी।
यह मामला न केवल वाराणसी में चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि दोस्ती और विश्वास पर भी सवाल उठा रहा है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस सनसनीखेज हत्याकांड के सभी पहलुओं का खुलासा हो सके।