वाराणसी, 29 जुलाई 2025: वाराणसी पुलिस ने “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शानदार सफलता हासिल की है। सिगरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सघन चेकिंग के दौरान 30 किलोग्राम गांजा बरामद कर दो अंतर्राज्यीय तस्करों को धर दबोचा। पकड़े गए तस्करों के पास से एक चारपहिया वाहन भी जब्त किया गया, जिसका इस्तेमाल मादक पदार्थों की तस्करी में किया जा रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई उस वक्त हुई, जब सिगरा पुलिस रात के समय संदिग्ध वाहनों की तलाशी ले रही थी। एक वाहन की जांच के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद दोनों तस्करों को हिरासत में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर एक बड़े अंतर्राज्यीय नशा तस्करी गिरोह से जुड़े हैं, जो कई राज्यों में मादक पदार्थों की सप्लाई करता है। पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ शुरू कर दी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है।
यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश सरकार की मादक पदार्थों के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” नीति का हिस्सा है। वाराणसी पुलिस नशा मुक्त समाज के लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस सफलता ने नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की सख्ती को एक बार फिर रेखांकित किया है।