वाराणसी, 19 दिसंबर 2024, गुरुवार। वाराणसी में एक युवती ने होटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिसकी वजह उसके प्रेमी का ‘पुष्पा-2’ फिल्म दिखाने से मना करना था। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। यह घटना गुरुवार की शाम वाराणसी के रामकटोरा में स्थित एसवी ग्रैंड होटल में हुई। खबरों के मुताबिक, झारखंड के धनबाद के बबेरू निवासी फुरकान पुत्र मोहम्मद अपनी गर्लफ्रेंड के साथ 5 दिन पहले वाराणसी आया था। दोनों ने होटल में कमरा किराए पर लिया था और वहीं रुके थे।
गर्लफ्रेंड ने फुरकान से ‘पुष्पा-2’ फिल्म देखने और गंगा घाट घूमने को कहा, लेकिन फुरकान ने इनकार कर दिया। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया और गर्लफ्रेंड ने होटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। नीचे गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गई। फुरकान आनन फानन में नीचे आया और होटल स्टाफ की मदद से मंडलीय अस्पताल ले गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने देखा कि चेहरा, सिर और पीठ पर गहरी चोट है। कुछ हड्डियां भी टूटी थीं। डॉक्टरों ने जवाब देते हुए युवती को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
वाराणसी चेतगंज एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि युवती अपने मित्र के साथ होटल में रुकी थी, लेकिन विवाद के बाद उसने यह कदम उठाया। कबीरचौरा के डॉक्टरों ने उसे मल्टीपल हेड इंजरी बताई है और उसकी हालत नाजुक है। चेतगंज पुलिस ने युवती को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। एसीपी ने बताया कि पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है। इस बीच, दोनों के परिजनों का नंबर लेकर सूचना दे दी गई है और युवती के परिजन सुबह तक बनारस आ जाएंगे।