वाराणसी, 09 अगस्त 2025: वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र में स्थित आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार रात सावन पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित श्रृंगार पूजन के दौरान अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में शिवांग मिश्रा (30), प्रीत (10), कृष्णा (6), सत्यम, प्रिंस, वैकुंठ सहित कई श्रद्धालु झुलस गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शी शिवम शर्मा ने बताया कि सावन पूर्णिमा पर हर साल मंदिर में विशेष पूजन और श्रृंगार का आयोजन होता है। इस बार मंदिर परिसर को रूई से सजाया गया था। रात करीब 8 बजे सप्तऋषि आरती के दौरान रूई में आग की लपटें उठीं, जो देखते ही देखते विकराल हो गईं। उस समय मंदिर में पुजारी सहित 30 से अधिक श्रद्धालु मौजूद थे। आग की लपटों के बीच लोग जान बचाकर बाहर भागे, लेकिन इस दौरान कई लोग झुलस गए।
आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। चौक थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। रात 10 बजे तक मंडलीय चिकित्सालय में घायलों का इलाज जारी था।
पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुट गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरती के दौरान दीपक या अन्य ज्वलनशील पदार्थ से रूई में आग लगने की आशंका जताई जा रही है। घटना ने श्रद्धालुओं में दहशत फैला दी है, और मंदिर प्रशासन से सजावट में सुरक्षा मानकों पर सवाल उठ रहे हैं।