वाराणसी। पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा गर्माया हुआ है। इसको लेकर पुलिस, सरकार सख्त है लेकिन छेड़छाड़ करने के मामले कम नहीं हो रहे हैं। वाराणसी में महिला रेजिडेंट के साथ छेड़छाड़ की वारदात सामने आई है। IMS BHU में ड्यूटी के दौरान छेड़छाड़ की घटना हुई। महिला रेजिडेंट की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर ने भी घटना की जांच को लेकर टीम गठित की है।
खबरों के मुताबिक, महिला रेजिडेंट ने बताया शनिवार की देर रात ड्यूटी पर तैनाती के दौरान उसके साथ छेड़छाड़ की घटना हुई। पीड़िता के अनुसार, जिस समय युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया, परिसर में कोई सुरक्षा गार्ड भी मौजूद नहीं था। इस मामले की आईएमएस बीएचयू रेजिडेंट डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी की ओर से अध्यक्ष डॉ. कुमार गौरव सहित अन्य पदाधिकारियों ने निदेशक से शिकायत की है। सोसाइटी ने परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की।
इस मामले में बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो. एसपी सिंह ने कहा कि महिला रेजिडेंट के साथ छेड़खानी, दुर्व्यवहार की शिकायत की जानकारी मिली है। इस मामले में आईएमएस के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर को पूरी घटना की जांच कर जिम्मेदारों को अवगत कराने को कहा गया है। वहीं सीसी कैमरे से निगरानी बढ़ाने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों को भी पहले से अधिक मुस्तैद रहने को कहा गया है। हाल के दिनों में अस्पतालों से रेप व छेड़छाड़ की जो घटनाएं सामने आ रही है, इससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुरक्षा और महिलाओं के खिलाफ अपराधों के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा की हैं।