वाराणसी, 6 अगस्त 2025: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपने दो मासूम बच्चों को गंगा नदी में फेंक दिया और खुद भी नदी में कूद गया। चौबेपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज-3 के गंगा पुल पर हुई इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस ने आरोपी पिता दुर्गा सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नदी में बच्चों की तलाश में एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।
पांच और सात साल के बच्चों को फेंका नदी में
पुलिस के अनुसार, 30 वर्षीय दुर्गा सोनकर, जो सब्जी बेचकर परिवार का पालन-पोषण करता है, ने सोमवार को अपने पांच साल के बेटे आशीष और सात साल के बेटे संदीप को गंगा में फेंक दिया। इसके बाद वह खुद भी पुल से कूद गया। स्थानीय लोगों ने दुर्गा को नदी से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत ठीक होते ही वह अस्पताल से फरार हो गया। पुलिस ने उसे गिलट बाजार से बुधवार को दोबारा गिरफ्तार किया।
पारिवारिक विवाद बना हत्या की वजह
पूछताछ में दुर्गा ने कबूल किया कि उसका अपनी पत्नी से आए दिन विवाद होता था। सोमवार को भी पैसे को लेकर हुए झगड़े के बाद उसने यह खौफनाक कदम उठाया। परिवार वालों ने बताया कि झगड़े के बाद दुर्गा ने धमकी दी थी कि वह “सारा किस्सा खत्म कर देगा।” स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के समय दोनों बच्चे गंगा की लहरों को देख रहे थे। अचानक दुर्गा ने पहले आशीष को और फिर संदीप को नदी में फेंक दिया। बच्चों के “पापा-पापा” चीखने की आवाजें गूंजीं, लेकिन तेज बहाव में दोनों कुछ ही पलों में गायब हो गए।
एनडीआरएफ की तलाश जारी, आरोपी हिरासत में
चौबेपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम दोनों बच्चों के शवों की तलाश में जुटी है, लेकिन तेज बहाव के कारण अभी तक सफलता नहीं मिली है। दुर्गा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और लोग इस क्रूरता पर आक्रोश जता रहे हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।