वाराणसी; आंध्रा आश्रम में फंदे से लटकता मिला दो भाइयों का शव, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाली लाश
वाराणसी। शहर के भेलूपुर थानांतर्गत आंध्रा आश्रम में दो युवकों की लाश फंदे से लटकता मिला। दो दिन से कमरे का दरवाजा न खुलने पर आश्रम के संचालक ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।
भेलूपुर एसीपी धनन्जय मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी निवासी सगे भाई पी लक्ष्मी नारायण (32) और पी. लोक विनोद (34) के रूप में हुई है। दोनों भाई 28 अगस्त को वाराणसी पहुंचे थे। उन्होंने आंध्रा आश्रम में 10 सितंबर तक के लिए कमरा की बुकिंग कराई थी। दोनों भाईयों ने पिछले दिनों काशी विश्वनाथ समेत अन्य मंदिर में दर्शन किया और आश्रम में खाना भी खाया। 8 सितंबर को दोनों बाहर से लौटकर आश्रम में आए और दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद दोनों कमरे से बाहर नहीं निकले।
दो दिनों तक कमरा बंद रहने पर आश्रम के कर्मचारियों ने खिड़की से अंदर देखा तो सन्न रह गए। कमरे में दोनों भाई फंदे से लटकते दिखें। आश्रम के संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर लाश को कब्जे में लिया। भेलूपुर एसीपी धनन्जय मिश्रा ने बताया कि शव लगभग दो दिन पुराना होने के चलते उसमें बदबू आने लगी है। दोनों के परिजनों से बातचीत हुई है, आत्महत्या की वजह पता करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने पर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
Advertisement
Translate »