25.1 C
Delhi
Friday, November 22, 2024

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार की, सपा के बाहुबली पूर्व विधायक को जेल भिजवाने वाली गैंगरेप पीड़िता पहुंची थी इंसाफ मांगने तो की गई मारपीट

वाराणसी, 23 अक्टूबर 2024, बुधवार। बीते अप्रैल 2024 में पुलिस महकमें की छवि धूमिल करने वाले 122 पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस दिया गया था। सुधार के लिए एक महीने की मोहलत दी गई थी। यहीं नहीं.. पुलिस आयुक्त की गोपनीय टीम इनकी कड़ी निगरानी भी की थी। बावजूद महकमा है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहा। वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने उस दौरान संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दी, जब सपा के बाहुबली पूर्व विधायक को जेल भिजवाने वाली गैंगरेप पीड़िता इंसाफ मांगने पुलिस स्टेशन पहुंची तो उसके साथ मारपीट की गई। पुलिसकर्मियों ने गैंगरेप पीड़िता से दुर्व्यवहार करते हुए उसके पिता और भाई को झूठे रेप के आरोप में फंसाने की धमकी तक दे डाली। बता दें, ये वहीं गैंगरेप पीड़िता है जिसने भदोही ज्ञानपुर के पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा के खिलाफ FIR कराई थी, जिसके बाद उनको 15 साल की सजा हुई थी। इस समय विजय मिश्रा आगरा जेल में बंद हैं।
क्या है पूरी घटना
जैतपुरा थानांतर्गत की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसके पड़ोसी से जमीन को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। इसी मुकदमों को लेकर पड़ोसी मनोज यादव व विजय यादव ने कई बार उससे केस वापस लेने का दबाव बनाने लगे। पड़ोसी की बात नहीं मानी, तो उसे धमकियां दी गई। बीते 20 अक्टूबर की देर रात इसी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने उसके (पीड़िता) घर में आग लगा दिया। आग की लपटों में घर का सामान जल उठा। पीड़िता ने बताया आगजनी में उसका 12 लाख रुपये का सामान स्वाहा हो गया।
आरोपियों पर कार्रवाई न करके पीड़िता से किया दुर्व्यवहार
पीड़िता ने बताया घर फूंकने के घटना की शिकायत करने थाने पहुंची, तो पुलिस ने कार्रवाई न करके उल्टा उसे ही प्रताड़ित करने लगी। कोतवाली जोन की ADCP ने उसका हाथ पकड़कर मरोड़ दिया। मोबाइल छीना। पिता और भाई को झूठे रेप केस में जेल भिजवाने की धमकी देने लगी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि ADCP ने उससे कहा कि तुम्हे बहुत शौक है, रेप केस करने का। अब तुम्हें बताती हूं कि पुलिस गिरी क्या होती है। तूने विजय मिश्रा पर केस किया है। तेरा बाप और भाई कहां है? सबको रेप केस में जेल भेजती हूं। पीड़िता ने कहा कि मुझे कहीं कॉल तक करने नहीं दिया। पुलिस विरोधियों से मिली हैं। मेरा घर तोड़वाना चाहती हैं। वो कहती हैं- मैं IPS अधिकारी तू मेरा कुछ नहीं कर पाएगी।
28 अक्टूबर 2020 को दर्ज हुई थी FIR
28 अक्टूबर, 2020 को भदोही के गोपीगंज थाने में वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र निवासी सिंगर ने बाहुबली MLA विजय मिश्र व उसके बेटे विष्णु समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप था कि विधायक विजय मिश्रा 2014 से उसका शारीरिक शोषण कर रहे थे। तहरीर में पीड़िता ने 1 जनवरी 2014 से 18 दिसंबर 2015 के बीच अपने साथ हुई घटनाओं का जिक्र किया था। उसका कहना था कि साल 2014 में विधायक विजय मिश्रा ने एक कार्यक्रम के लिए उसे बुलाया था। स्टेज पर जाने से पूर्व जब वह कपड़े बदल रही थी, उसी समय विधायक कमरे में घुस आए और धमकाकर रेप किया।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »