N/A
Total Visitor
30.5 C
Delhi
Wednesday, August 6, 2025

उत्तरकाशी आपदा: पुलिस महानिदेशक मुख्यालय ने की त्वरित कार्रवाई, राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारी व 300 जवान तैनात

उत्तरकाशी, 06 अगस्त 2025: उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के लिए उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक मुख्यालय ने त्वरित और प्रभावी कदम उठाए हैं। आपदा की गंभीरता को देखते हुए दो पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी), एक कमांडेंट, 11 डिप्टी एसपी सहित 300 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभावित क्षेत्र में रवाना किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक SDRF अरुण मोहन जोशी, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप, प्रदीप कुमार राय, अमित श्रीवास्तव (प्रथम), सुरजीत सिंह पंवार, श्वेता चौबे (सेनानायक IRB द्वितीय) और 11 डिप्टी एसपी को राहत और समन्वय कार्यों का नेतृत्व सौंपा गया है। ये वरिष्ठ अधिकारी स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर बचाव कार्यों को गति देंगे।

आपदा प्रबंधन को और सशक्त करने के लिए सेनानायक IRB द्वितीय श्रीमती श्वेता चौबे के नेतृत्व में 40वीं वाहिनी पीएसी के विशेष आपदा राहत दल (ई कंपनी) और IRB द्वितीय, देहरादून की सी कंपनी के 140 जवानों को उत्तरकाशी भेजा गया है। इसके अतिरिक्त, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जनपदों से निरीक्षक से लेकर आरक्षी स्तर तक के 160 पुलिसकर्मियों को आवश्यक राहत उपकरणों के साथ प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है।

पुलिस महानिदेशक मुख्यालय ने बताया कि इन समन्वित प्रयासों का उद्देश्य जनहानि को न्यूनतम रखते हुए राहत, बचाव और पुनर्वास कार्यों को शीघ्र और प्रभावी ढंग से पूरा करना है। पुलिस बल को 24×7 कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि हर प्रभावित व्यक्ति तक तत्काल सहायता पहुंच सके।

उत्तराखंड पुलिस का यह कदम आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्यों को नई गति प्रदान करेगा और स्थानीय प्रशासन को मजबूती देगा।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »