उत्तराखंड में 100 नगर निकायों के चुनाव के लिए निकाय प्रमुख, पार्षद व सभासद-सदस्य के 1382 पदों पर किस्मत आजमा रहे 5405 प्रत्याशियों के मतपेटियों में बंद भाग्य का पिटारा आज खुलेगा। 23 जनवरी को मतदान हुआ था और आज मतगणना का दिन है। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। मतगणना के लिए कुल 54 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 986 टेबल पर मतों की गिनती होगी।
ऊखीमठ नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी जीते
ऊखीमठ नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी कुब्जा धर्मवाण विजयी। दूसरे नंबर पर भी निर्दलीय प्रत्याशी रहा। भाजपा तीसरे व कांग्रेस अंतिम नंबर पर रही।
डोईवाला में अध्यक्ष पद पर पहले राउंड की गिनती पूरी, भाजपा आगे
डोईवाला: अध्यक्ष पद पर पहले राउंड में 5 वार्डों की गिनती हो चुकी है। जिसमें भाजपा प्रत्याशी करीब 468 वोटो से बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरे राउंड की गिनती अब प्रारंभ होने जा रही है।
हरिद्वार में भाजपा मेयर प्रत्याशी 3000 वोटों से आगे
हरिद्वार में भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल अभी तक की की गिनती में 3000 वोटों से आगे चल रही है। दूसरी तरफ शिवालिक नगर पालिका के भी नतीजे आने शुरू हो गए हैं। वार्ड नंबर 2 में भाजपा के पंकज चौहान और वार्ड नंबर 3 में निर्दलीय प्रत्याशी नूतन वर्मा जीत गई हैं।