उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में कल ओलंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। गुरुवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मेरठ सहित देश के सभी ओलंपिक खिलाड़ी सम्मानित होंगे। कार्यक्रम में सभी मंडलों के राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ियों को भी न्योता मिला है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 अगस्त को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खिलाड़ियों का कुंभ आयोजित करने की घोषणा की थी। इस खिलाड़ी कुंभ में टोक्यो ओलंपिक के सभी पदकवीरों के साथ ही सभी प्रतिभागियों को सरकार बतौर प्रोत्साहन पुरस्कृत और सम्मानित करेगी।
इस आयोजन में खेलों के कोचों को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ राज्य के सभी 75 जिलों से 75-75 खिलाड़ियों को भी इसमें विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि सरकार अपने पूरे संसाधनों के साथ खिलाड़ियों के साथ है। जहां और जिस तरह के संसाधन व प्रोत्साहन की आवश्यकता होगी, सरकार मुहैया कराएगी।
देश के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को यूपी सरकार दो करोड़ रुपये की धनराशि सम्मान स्वरूप देगी। रजत पदक विजेताओं को डेढ़-डेढ़ करोड़, कांस्य पदक विजेताओं को एक-एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
कांस्य पदक जीतने वाली पुरूष हॉकी टीम के सभी सदस्यों को एक-एक करोड़ रुपये तथा अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिला हॉकी टीम के सदस्यों को 50-50 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। ओलंपिक में शामिल प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को सम्मान स्वरूप अलग से धनराशि भी दी जाएगी।
बुधवार सुबह कैलाश प्रकाश स्टेडियम से तीन लग्जरी बसों से 67 राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी लखनऊ के लिए रवाना हो गए। जिनमें 25 बालिका वर्ग की खिलाड़ी भी शामिल हैं। शूटर, बॉक्सिंग, वुशू, हॉकी व एथलेटिक्स खिलाड़ी लखनऊ जा रहे हैं।
सहारनपुर मंडल से 70 से ज्यादा खिलाड़ी लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए युवा खिलाड़ियों में जोश है। बस में सवार होने से पहले इन खिलाड़ियों ने एक दूसरे के साथ खूब सेल्फी ली और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया।
मेरठ मंडल क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी गदाधर बारीकी खिलाड़ियों के साथ ही बस से रवाना हुए हैं। सभी मेरठी खिलाड़ी अपने जिले के ओलंपिक खिलाड़ियों का हौसला बढाएंगे।