बिग बॉस 15 की एक्स कंटेस्टेंट और पंजाबी सिंगर अफसाना खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड साज के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। अफसाना और साज ने 19 फरवरी को शादी रचाई थी, जिसमें दोनों के परिवारवालों के अलावा, दोस्त भी शामिल हुए थे और सभी ने कपल की शादी में खूब धमाल मचाया था, जिसकी झलक वायरल तस्वीरों और वीडियोज में देखने को मिली थी। शादी के बाद अफसाना खान भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी शादी और रिसेप्शन से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज लगातार शेयर कर रही हैं। इसी बीच, अफसाना ने फैंस के बीच एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिंगर सिंदूर लगाए नजर आईं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी ज्यादा भड़क गए हैं और हर कोई सिंगर को खरी-खोटी सुना रहा है।