नई दिल्ली, 23 जुलाई 2025: पहलगाम में हुए दिल दहलाने वाले आतंकी हमले की रिपोर्टिंग को लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) को अमेरिकी संसद की विदेश मामलों की समिति ने कड़ी लताड़ लगाई है। समिति ने NYT पर आतंकवादियों को ‘उग्रवादी’ कहकर उनकी हरकतों को हल्का करने का आरोप लगाया। समिति ने साफ कहा, “पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या एक आतंकवादी हमला था। इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। चाहे भारत हो या इजराइल, आतंकवाद को सही ठहराने की कोई गुंजाइश नहीं।”
अमेरिका ने TRF पर कसा शिकंजा
अमेरिकी निचली सदन की विदेश मामलों की समिति, जिसकी अध्यक्षता प्रतिनिधि ब्रायन मास्ट कर रहे हैं, ने शनिवार (19 जुलाई 2025) को बयान जारी कर कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) पर प्रतिबंध लगाकर सही कदम उठाया है। यह एक विदेशी आतंकवादी संगठन है, और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी थी।” समिति ने 22 अप्रैल को अपने X पोस्ट का हवाला देते हुए NYT की एक रिपोर्ट की आलोचना की, जिसमें ‘उग्रवादी’ शब्द को हटाकर ‘आतंकवादी’ शब्द को बोल्ड किया गया था।
TRF: लश्कर का नया चेहरा
पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा माना जाने वाला TRF ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए खौफनाक हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे। TRF छोटे-छोटे आतंकी मॉड्यूल्स, जैसे फाल्कन स्क्वाड, के जरिए काम करता है। ये समूह हमले की साजिश रचने से पहले रेकी करते हैं, हथियार जुटाते हैं, और ट्रेनिंग लेते हैं। हमले के बाद ये जंगलों या घाटियों में छिप जाते हैं, जिससे इन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता है।
अमेरिका-भारत की साझा जंग
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने TRF को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित करने की घोषणा करते हुए कहा, “ट्रंप प्रशासन आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है। पहलगाम हमले में न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।” भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इस कदम की सराहना करते हुए X पर लिखा, “TRF को आतंकी संगठन घोषित करना भारत-अमेरिका के बीच आतंकवाद के खिलाफ साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
न्याय की मांग
अमेरिकी संसद की समिति ने NYT की नरम रुख की आलोचना करते हुए कहा, “नागरिकों का कत्लेआम करने वालों को कोई छूट नहीं मिलनी चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर न्याय सुनिश्चित करना होगा।” इस घटना ने एक बार फिर वैश्विक मंच पर आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सटीक रिपोर्टिंग की जरूरत को रेखांकित किया है।