वाराणसी, 20 सितंबर। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए बयान का विरोध वाराणसी में भी दिखा है। वाराणसी के सिगरा थाने पर शुक्रवार को भाजपा महानगर के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर नेता विपक्ष राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए तहरीर दी। भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने यह तहरीर दी है। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंशराज विश्वकर्मा भी मौजूद रहे। अशोक कुमार ने कहा कि जिस तरह से अमेरिका में सिख बंधुओं और आरक्षण को लेकर राहुल गांधी ने बयान दिया जिससे सिख समुदाय साथ ही पूरा भारत आहत है। बता दें, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में अमेरिका में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने कहा था कि भारत में लड़ाई इस बात कि है की क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी। उनके इस बयान के विरोध में पूरे भारत के सिख समुदाय ने राहुल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने भारत के कई शहरों में राहुल का पुतला भी दहन कर उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की।
वहीं, वाराणसी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिक्खों के प्रति दिए गए आपत्तिजनक बयान पर कांग्रेस सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जिला मुख्यालय पर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय एवं जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता नदेसर स्थित जेपी मेहता इंटर कॉलेज के समीप एकत्रित हुए थे। वहां से जुलूस की शक्ल में राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कचहरी स्थित जिला मुख्यालय पर पहुंचे। जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में सिक्ख समाज को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर संपूर्ण सिख समुदाय आहत है। भाजपा इसकी निंदा करते हुए सिख समुदाय से माफी मांगने की मांग करती है।
एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत की छवि व प्रगति को लेकर झूठा नैरेटिव चलाकर देश को बदनाम करते हैं। विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि भारत में सिक्ख समाज शान से रहता है और उनका भारत की आजादी व विकास में शानदार योगदान है। पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह औढे ने कहा कि राहुल की बयानबाजी देश को तोड़ने और कमजोर करने की साजिश है।