छठ पूजा को लेकर दिल्ली में घमासान मचा हुआ है। AAP ने बीजेपी को पूर्वांचल विरोधी बताया है। सतपुला पार्क में छठ पूजा की इजाजत पर हंगामा मचा हुआ है। मंत्री सौरभ का कहना है कि BJP दलित विरोधी है, पूर्वांचल विरोधी है। वहीं बीजेपी का कहना है कि AAP गुंडागर्दी करके छठ घाट नहीं बनने दे रही है।
छठ पूजा को लेकर दिल्ली में इस बार भी राजनीति शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने हैं। एक दूसरे पर पूजा में परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं। हर साल यमुना की सफाई को लेकर या छठ घाट बनाने को लेकर राजनीति होती है लेकिन इस बार लड़ाई दिल्ली के शेख सराय इलाके में DDA लैंड पर बनने वाले आर्टिफिशियल छठ घाट को लेकर हो रही है।
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि पूर्वांचल भाइयों को छठ घाट पर पूजा करने से DDA रोक रही है, वहीं बीजेपी का कहना है कि AAP गुंडागर्दी करके सतपुला ग्राउंड, चिराग़ दिल्ली में छठ घाट क्यों नहीं बनने दे रही है?
दिल्ली सरकार के पास यमुना में फैली गंदगी को लेकर कोई जवाब नहीं है। इस जहरीले झाग के बीच छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। श्रद्धालु इस जहरीले पानी में स्नान करने को मजबूर हैं। सरकार ने यहां आंखे मूंद रखी हैं लेकिन दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज शेख सराय इलाके में पूर्वांचलियों की आवाज उठाने का दावा कर रहे हैं।
चिराग दिल्ली के सतपुला पार्क को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि यहां पर छठ पूजा की इजाजत नहीं दी जा रही है। एक तरफ जमीन पर छठ घाट बनाने के लिए खुदाई चल रही है तो वहीं इसके गेट पर बैठकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रह रहे हैं। आर्टिफिशियल घाट का काम शुरू हो चुका है, साथ ही सियासत भी परवान चढ़ रही है।