मेरठ, 25 नवंबर 2024, सोमवार। मेरठ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां यूपी पुलिस के दरोगा का बेटा हथियार तस्कर निकला। एसटीएफ ने आरोपी रोहन को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 17 बंदूकें और 700 कारतूस बरामद हुए हैं।
रोहन हथियार सप्लाई का एक गैंग चला रहा था, जो एके-47 तक की सप्लाई कर चुका है। गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में एसटीएफ की टीम जुटी हुई है। रोहन के पिता राकेश सिंह यूपी पुलिस में दरोगा हैं और उनकी तैनाती मथुरा में है।
रोहन ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया था और दरोगा परीक्षा की तैयारी की थी, लेकिन पास नहीं कर पाया। इसके बाद वह ठेकेदारी करने लगा और हथियार तस्कर अनिल बालियान से मिला, जिसके बाद वह हथियारों की तस्करी का काम करने लगा।
यह मामला यूपी पुलिस के लिए एक बड़ा सवाल है, क्योंकि एक दरोगा का बेटा हथियार तस्कर निकला है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।