लखनऊ, उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को योगी सरकार का आठ लाख, आठ हजार 736 करोड़ रुपये का 9वां बजट पेश किया। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा में पेश किए गए इस बजट में राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से चार नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण की घोषणा की गई है। इसके अलावा, डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना के लिए भी बड़ा प्रावधान किया गया है।
आगरा-लखनऊ से गंगा एक्सप्रेस-वे तक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे
प्रदेश सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ते हुए कौसिया, जनपद हरदोई, और फर्रुखाबाद तक एक नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए 900 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है।
विन्ध्य एक्सप्रेस-वे : प्रयागराज से सोनभद्र तक नया कनेक्शन
गंगा एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और चंदौली होते हुए सोनभद्र से जोड़ने के लिए विन्ध्य एक्सप्रेस-वे के निर्माण का ऐलान किया गया है। इसके लिए 50 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है।
मेरठ से हरिद्वार तक नया एक्सप्रेस-वे
मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे के विस्तारीकरण की योजना बनाई गई है। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
बुन्देलखण्ड रीवा एक्सप्रेस-वे को भी हरी झंडी
बुन्देलखण्ड रीवा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह एक्सप्रेस-वे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा।
डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए 461 करोड़ का इंतज़ाम