प्रयागराज, निवेशकों के साथ 68 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फर्जीवाड़ा करने वाले शाइन सिटी के भगोड़े सीएमडी राशिद नसीम पर जांच एजेंसियों ने कड़ा एक्शन लेते हुए करेली स्थित आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया गया है।
आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू), कानपुर की टीम ने बकायदा मुनादी कराने के बाद इसके करेली स्थित भवन पर नोटिस चस्पा किया। राशिद नसीम पर निवेशकों के साथ फर्जीवाड़ा करने के मामले का गंभीर आरोप है। सीएमडी लंबे समय से फरार चल रहा है। उस पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित है।
ज्ञातव्य है कि शाइन सिटी के नाम पर बड़ी संख्या में यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में लोगों से अरबों रुपए का निवेश कराया गया पर बाद में मामला धोखाधड़ी का सामने आया। निवेशकों ने लगातार इसकी कई शिकायतें की। इसके बाद जांच शुरू की गई। देश के कई हिस्सों में कंपनी के खिलाफ तीन हजार से ज्यादा एफआईआर अलग अलग थानों में दर्ज कराई गई है।शाइन सिटी कंपनी से जुड़े मामले की जांच ईओडब्लयू कानपुर और लखनऊ ईडी कर रही है।