UP चुनाव को लेकर बोले टिकैत- सूबे में घूम-घूमकर जनता से BJP को हराने की करूंगा अपील ! भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि वो उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में जाकर जनता से अपील करेंगे कि वो इनको (बीजेपी) को वोट (यूपी विधानसभा चुनाव 2022) न दे, जिसको चाहे उसको वोट दे, लेकिन इनको वोट न दो|