प्रयागराज, 21 फरवरी 2025, शुक्रवार। प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में एक शिविर ऐसा है जहां यमराज की पूजा हो रही है। राजस्थान के चुरू जिले से आई संयोगिता माता ने इस अनोखे आयोजन को साकार किया है। संयोगिता माता ने बताया कि वो शिव और शक्ति स्वरूपा माता की उपासक हैं और उन्होंने ही उनको यमराज का मंदिर बनाने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि यमराज को लोग बेवजह डरते हैं, जबकि वो लोगों को उनके कर्म के अनुसार दंड देते हैं।
संयोगिता माता ने यमराज के मंदिर के लिए संगम तट पहुंच कर गंगा की मिट्टी और गंगा जल लिया है, जिसे लेकर वो राजस्थान रवाना होने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि वो राजस्थान के चुरू में धरती के अंदर 10 हजार वर्गफीट में मंदिर का निर्माण करने जा रही हैं।
संयोगिता माता का कहना है कि यमराज के मंदिर में पूजन और दर्शन करने से लोगों का कल्याण होगा। उन्होंने कहा कि वो लोगों को यमराज के बारे में जागरूक करना चाहती हैं और उन्हें अपने गलत कर्मों से डरने की सलाह देना चाहती हैं।
इस अनोखे आयोजन को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। संयोगिता माता की इस पहल को लोगों का समर्थन मिल रहा है।