वाराणसी, 12 अप्रैल 2025, शनिवार। श्री हनुमान जयंती का पावन अवसर काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष दिन पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने धाम में स्थापित सभी हनुमान विग्रहों को भव्य रूप से सजाया और उनकी विशेष आराधना का आयोजन किया। मंदिर परिसर भक्तों की भक्ति और उत्साह से सराबोर हो उठा, जहां हर ओर हनुमान जी की महिमा का गुणगान गूंज रहा था।
इसके साथ ही, न्यास द्वारा संचालित बेनीपुर, सारनाथ में स्थित श्री संकटहरण हनुमान मंदिर में भी उत्सव की धूम रही। मंदिर को फूलों और रंगों से सजाया गया, और विशेष पूजा-अर्चना के साथ भक्तों ने हनुमान जी के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। यह उत्सव न केवल आध्यात्मिक उमंग का प्रतीक बना, बल्कि काशी की सांस्कृतिक समृद्धि को भी उजागर किया।
श्री काशी विश्वनाथ न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने इस अवसर पर हनुमान जी की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा, “महादेव के अंशावतार हनुमान जी सनातन धर्म में शैव और वैष्णव परंपराओं के अनूठे समन्वय के प्रतीक हैं। उनकी भक्ति न केवल संकटों का नाश करती है, बल्कि जीवन में शक्ति और विश्वास का संचार भी करती है।” उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को इस पवित्र पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और काशी विश्वनाथ धाम की ओर से भक्तों के कल्याण की कामना की।