नई दिल्ली, 22 दिसंबर 2024, रविवार। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 दिसंबर को पुणे (महाराष्ट्र) के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिनमें राष्ट्रीय किसान दिवस और किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम प्रमुख हैं।
शिवराज सिंह पुणे में गोखले राजनीति एवं अर्थशास्त्र संस्थान में कृषि आर्थिक अनुसंधान केंद्र (AERC) की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित प्लेटिनम जुबली सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद वे स्थानीय किसानों और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
इसके अलावा, शिवराज सिंह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत अटारी, पुणे में आयोजित किसान सम्मान दिवस और किसान एवं ग्रामीण विकास लाभार्थी सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुख्य अतिथि होंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से लगभग 13 लाख 30 हजार आवासों की सौगात देंगे। यह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।