नई दिल्ली, 8 अगस्त 2025: केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा निर्वाचन आयोग और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर लगाए गए आरोपों को ‘अतार्किक’ करार दिया है। जोशी ने इसे कांग्रेस की ओर से समाज के एक खास वर्ग को खुश करने की कोशिश बताया।
एक निजी न्यूज एजेंसी को दिए साक्षात्कार में जोशी ने कहा कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ के एक आदेश के अनुसार, संसद में निर्वाचन आयोग के कामकाज पर चर्चा नहीं की जा सकती। उन्होंने यह भी बताया कि यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। जोशी ने कहा, “राहुल गांधी के आरोप आधारहीन हैं। मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण पहले भी हो चुका है। कांग्रेस बिहार में इस प्रक्रिया को लेकर अनावश्यक विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही है।”
जोशी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह वोट बैंक की राजनीति के लिए समाज में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि निर्वाचन आयोग की प्रक्रिया पारदर्शी है और इसे तूल देना अनुचित है।