प्रयागराज, 21 फरवरी 2025, शुक्रवार। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीर्थराज प्रयागराज में अक्षयवट एवं सरस्वती कूप के दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की।
निर्मला सीतारमण ने अक्षयवट की सनातन परंपरा में महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पवित्र स्थल अनंतकाल से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है। उन्होंने अक्षयवट को अविनाशी और अखंड सनातन चेतना का प्रतीक माना और कहा कि यह अध्यात्मिक ऊर्जा का वह स्रोत है, जहां हर युग में भक्तों ने आत्मिक शांति प्राप्त की है।
सरस्वती कूप के दर्शन के दौरान निर्मला सीतारमण ने विद्या और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती का स्मरण कर राष्ट्र की बौद्धिक उन्नति की कामना की। इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि प्रयागराज की यह ऐतिहासिक धरोहर न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा की गहरी जड़ों का प्रमाण भी है।