केंद्रीय कृषि मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता छोटे किसान रहे हैं। सरकार का पूरा जोर खेती की कम लागत और लाभ ज्यादा की नीति के सहारे दस करोड़ से अधिक छोटे किसानों की जिंदगी संवारने की रही है। आजादी के बाद पहली बार देश के किसानों को लागत के मुकाबले सबसे अधिक लाभ हासिल हुआ है।विज्ञापन
अनुराग ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को अब तक 2.80 लाख करोड़ रुपये की सहायता मिली है। छोटे किसानों के लिए बैंकों से आसान ऋण में तीन गुना की बढ़ोत्तरी हुई है।
फसल बीमा योजना का सर्वाधिक लाभ भी इन्हीं छोटे किसानों को मिला है। इस वर्ग के किसानों को 30 हजार करोड़ के प्रीमियम पर 1.5 लाख करोड़ का भुगतान हुआ है। कृषि निर्यात के चार लाख करोड़ तक पहुंच जाने और सस्ती कीमत पर खाद उपलब्ध कराने का जिक्र करते हुए अनुराग ने कहा कि दस साल में निर्यात पर 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जा चुके हैं। सरकार ने 1.75 लाख से अधिक प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र स्थापित किए हैं।
एमएसपी में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी
कृषि मंत्री ने कहा कि दस साल के दौरान फसलों के एमएसपी पर ढाई गुना से अधिक बढ़ोतरी की गई है। दलहन और तिलहन की खरीददारी को भी सरकार ने प्राथमिकता के स्तर पर लिया है। किसानों को इन फसलों पर सवा लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ हुआ है।