रसूलाबाद। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ तमंचे के बल पर दो युवकों को सामूहिक दुष्कर्म किया था। युवती की शिकायत पर पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो उसने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर रसूलाबाद थाने में एकघरा सुनासी निवासी जय कुमार व कुंअर पाल के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है।
युवती ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 16 अक्टूबर की शाम छह बजे वह अपने भूसा रखने वाले भवन में गई थी। इसी दौरान एकघरा सुनासी निवासी जय कुमार व कुंअर पाल भी वहा पहुंच गए। दोनों ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया।
उनके जाने के बाद वह किसी प्रकार अपने घर आई और परिवार वालों को सारी आपबीती सुनाई। दूसरे दिन वह पिता के साथ थाने गई, लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई। अधिकारियों के चक्कर लगाने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
सुनवाई के बाद मामले में कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मामले में सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है।