रुड़की के लक्सर में बुधवार देर शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने कोतवाली के पास ही पुलिसकर्मी पर फायर झोंक दिया। इसके बाद बदमाश वापस बाइक दौड़ाकर भागने लगे। जिस पर पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया और फायर किया। जिससे बाइक पर पीछे बैठे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
जिससे वह नीचे जा गिरा। पुलिस ने उसे दबोच लिया जबकि दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा। जिसे कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने घायल बदमाश को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर और सिविल अस्पताल में पुलिस बदमाशों के बारे में जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं, बता दें कि पुलिसकर्मियों पर हमले की यह पांच दिन में दूसरी घटना है। हालांकि अभी ये खुलासा नहीं हो पाया है कि ये वही बदमाश हैं जिन्होंने रविवार को पुलिसकर्मियों पर फायर किया था या नहीं।
रविवार को लक्सर में दो सिपाहियों को गोली मारकर फरार हुए बदमाशों की पीले रंग की अपाचे बाइक आखिरी बार खानपुर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। इसके बाद बदमाश जंगल के रास्ते से फरार हो गए। कुछ ग्रामीणों ने भी पीले रंग की बाइक जंगल के रास्ते जाते देखी है। ऐसे में पुलिस को शक है कि बदमाशों ने भागने के लिए खानपुर क्षेत्र के संपर्क मार्गों का प्रयोग किया है और यहां से वह वेस्ट यूपी की सीमा में घुसे हैं।
रविवार शाम वारदात में विफल रहने के बाद फरारी के दौरान जिन बाइक सवार तीन बदमाशों ने सिपाहियों को गोली मारी थी, उनका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस की पांच टीमें वेस्ट यूपी में बदमाशों की तलाश कर रही है। वहीं, घटना के बाद से लेकर मंगलवार तक पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए लक्सर, खानपुर और लाडपुर तक करीब 350 सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं।
खानपुर में लगे एक कैमरे में पीले रंग की अपाचे बाइक पर फरार होते हुए तीनों बदमाश आखिरी बार नजर आए हैं। इसके बाद बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका। हालांकि, पुलिस ने संपर्क मार्गों पर जांच की तो पता चला कि एक पीले रंग की बाइक पर तीन युवक खानपुर से जंगल के रास्ते की तरफ जाते देखे गए थे। ऐसे में पुलिस को पूरा शक है कि बदमाश खानपुर से होते हुए वेस्ट यूपी की सीमा में प्रवेश किया है।
रविवार शाम वारदात में विफल रहने के बाद फरारी के दौरान जिन बाइक सवार तीन बदमाशों ने सिपाहियों को गोली मारी थी, उनका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस की पांच टीमें वेस्ट यूपी में बदमाशों की तलाश कर रही है। वहीं, घटना के बाद से लेकर मंगलवार तक पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए लक्सर, खानपुर और लाडपुर तक करीब 350 सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं।
खानपुर में लगे एक कैमरे में पीले रंग की अपाचे बाइक पर फरार होते हुए तीनों बदमाश आखिरी बार नजर आए हैं। इसके बाद बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका। हालांकि, पुलिस ने संपर्क मार्गों पर जांच की तो पता चला कि एक पीले रंग की बाइक पर तीन युवक खानपुर से जंगल के रास्ते की तरफ जाते देखे गए थे। ऐसे में पुलिस को पूरा शक है कि बदमाश खानपुर से होते हुए वेस्ट यूपी की सीमा में प्रवेश किया है।
…तो बदमाशों के पास नहीं था मोबाइल
वारदात के बाद पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही टावर डंप की मदद ली है। टावर डंप की मदद से पुलिस ने घटनास्थल पर चलने वाले कई हजार मोबाइल नंबरों को सर्च किया है। उसमें भी कोई संदिग्ध मोबाइल नंबर पुलिस को नहीं मिला है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों के पास कोई मोबाइल नहीं था।
पीले रंग की अपाचे बाइक पर फोकस
पुलिस का पूरा फोकस पीले रंग की बाइक पर है। पुलिस इसके लिए लक्सर, रुड़की, हरिद्वार, खानपुर क्षेत्र में जिन लोगों के पास पीले रंग की बाइक है, उनकी भी कुंडली खंगाल रही है। साथ ही जानकारी होने पर उनसे पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस मुजफ्फरनगर और मेरठ में भी पीले रंग की बाइक वालों की पूरी कुंडली खंगाल रही है।