मिर्जामुराद निवासी 13 मजदूर भदोही से ढलाई कराकर ट्रैक्टर से लौट रहे थे घर
मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को भिजवाया ट्रामा सेंटर सीएम ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद के दिये निर्देश
वाराणसी। कछवां क्षेत्रांतर्गत मिर्जामुराद जीटी रोड पर एक गुरुवार की देर रात एक ट्रेक्टर में अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ट्रैक्टर पर सवार दस लोगो की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घायलों को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद के 13 मजदूर भदोही में ढलाई का काम कराके वापस ट्रैक्टर से घर जा रहे थे।
इसी बीच कछवा मार्ग पर पीछे से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रैक्टर पर सवार भानु प्रताप (25) पुत्र हीरालाल, विकास (20) पुत्र अखिलेश, अनिल(35) पुत्र हुबलाल, सूरज (22)पुत्र हुबलाल, राकेश (25) पुत्र कन्हैया, सनोहर (25) पुत्र नंदू, प्रेम (40) पुत्र महंगी, राहुल (26) पुत्र मुन्ना, नितिन (22) पुत्र दौलत और रौशन (17) पुत्र दीनानाथ सभी निवासी बिरबलपुर मिर्जामुराद की मृत्यु हो गई।
वही आकाश (18) पुत्र नंदलाल, जमुनी (26) पुत्र सहती और अजय (50) पुत्र छब्बन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया। घायलों को तत्काल इजाल के लिए ट्रामा सेंटर (बीएचयू) वाराणसी भिजवाया। ट्रैक्टर सवार सभी लोग जनपद भदोही से छत ढलाई का काम कर के अपने घर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी जा रहे थे।
थाना कछवां पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भिजवाया। घायलों को इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है जहां उनकी स्थिति सामान्य है। थाना कछवां पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। घटना का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेकर तत्काल मृतको के परिवारजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का निर्देश दिया है।