तंग आ चुकी हूं मैं तलाक और हलाला से। मुझे तीन बार मेरे शौहर ने तलाक दिया फिर बहनोई ने हलाला किया। फिर दुबारा पति के साथ निकाह हुई। ससुराल आने के बाद देवर ने रेप किया। अब मैं इन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई चाहती हूं। अपनी व्यथा बताते-बताते फफक उठी बरेली की नाबालिग लड़की। उसने पुलिस के आला अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है। आईजी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि गांव का एक युवक उसे भगा ले गया था। गांव आकर उसका निकाह करा दिया गया। युवक ने उसे तलाक दिया। पंचायत हुई तो लड़की का हलाला कराकर दुबारा निकाह कराया। बाद में देवर ने उसके साथ रेप कर डाला।
एक महिला का जीवन इतना साधारण नहीं होता है, जितना की पुरुष का होता है। बचपन से ही उसे सिखाया जाता है कि उसका पूरा जीवन उसके पति के इसारे पर चलेगा। मायके में अपने पिता और भाई के हिसाब से जीवन जीती है और शादी होने के बाद पति के हिसाब से। अगर महिला आत्मनिर्भर नहीं है तो उसकी जिंदगी और नरक हो जाती है। उसके बाद तो उसकी सांसें भी उनके हिसाब से नहीं चलती है। खासकर इस्लाम में महिलाओं को पुरुषों के हिसाब से चलने के लिए सिखाया जाता है। हम बताते है आपको बरेली की नाबालिग की वो दास्तां, जिसे जानकर हर किसी का कलेजा कांप उठेगा।
खबरों के मुताबिक मामला बरेली जिले के थाना शाही इलाके का है। इस मामले में पीड़िता ने अपने दिए बयान में बताया है कि उसी के गांव का रहने वाला एक युवक उसे भगा ले गया था। पीड़िता की मां ने भी कहा कि उसकी नाबालिग बेटी को गांव में रहने वाला एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत की परंतु पुलिस ने उनकी भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद आरोपी युवक उनकी बेटी को वापस गांव ले आया। उनके वापस आने के बाद गांव में पंचायत कराई गई और पीड़िता का आरोपी युवक निकाह कर दिया गया।
पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चल रहा था। परंतु बाद में युवक ने पीड़िता को तीन तलाक दे दिया। इस बात का पंचायत ने विरोध किया तो आरोपी लड़के से पीड़िता का दोबारा से निकाह करवा दिया गया। परंतु इस निकाह से पहले सीबीगंज निवासी युवक के बहनोई के साथ पीड़िता का हलाला कराया गया। हलाला के बाद दोनों का दुबारा निकाह हुआ।
पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद जब वह अपने ससुराल गई तो वहां पर उसके देवर ने उसके साथ रेप किया। इस बात की जब उसने शिकायत की तो पीड़िता को पीट-पीटकर घर से निकाल दिया गया। इसके बाद पीड़ित लड़की ने पुलिस से इसकी शिकायत जिसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई। थक -हार के पीड़िता अपना मां के साथ आईजी कार्यालय पहुंची। इसके बाद आईजी राकेश कुमार ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की और सख्ती से रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। फिलहाल आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार बालियान का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।