वाराणसी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर काशी के कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर की रंगोली बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। समाजवादी युवजन सभा की ओर से ईश्वरगंगी कुंड पर रंग बिरंगी रंगोली से मुलायम सिंह यादव की छवि बनाई गई। घी के दीपक जलाएं गए और मुलायम सिंह यादव जी की तस्वीर पर फूलों की माला चढ़ाई गई।
इस अवसर पर समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारियों ने मुलायम सिंह यादव जी के जीवन और उनके राजनीतिक योगदान को याद किया। सयुस के महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी ने अपने जीवनकाल में समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों के लिए काम किया और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ी। सयुस के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित ने स्वर्गीय मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज लोगों में जो सामाजिक चेतना और जागरुकता आई है उसकी जमीन नेताजी ने तैयार की थी। उन्होंने कहा कि आज उनके सिद्धांतों को बढ़ाने की जरुरत है ताकि समानता और सौहार्द का मार्ग प्रशस्त हो सके।
इस अवसर पर काशी के कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव जी की जयंती को एक बड़े समारोह के रूप में मनाया। इस मौके पर राहुल गुप्ता, अशोक यादव ‘नायक’, अनिल यादव, सुनील यादव पार्षद, अनूप खरवार, राजकुमार जायसवाल, ईशान श्रीवास्तव, कृष्णा दीक्षित, अनूप शर्मा, अल्तमश मिर्जा, फिरोज अहमद, शुभम सेठ, अमित कुमार, पंकज जायसवाल आदि रहे।