जम्मू संभाग के रामबन में एक टाटा सूमो हादसे का शिकार हुई है। अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिले के डिगडोल इलाके में शनिवार को सड़क हादसा हुआ। चीख पुकार सुन राहगीरों ने मदद करने के साथ ही स्थानीय लोगों को बुलाया। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।