अभिनेता आर माधवन की आगामी फिल्म ‘रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट’ का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया और आर माधवन सहित पूरे ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इस बीच अब माधवन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हुई उनकी मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
माधवन का पोस्ट वायरल
आर माधवन ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों में आर माधवन के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी और नम्बि नारायण नजर आ रहे हैं। माधवन ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, ‘कुछ हफ्तों पहले एयरोस्पेस इंजीनियर नम्बि नारायण और मुझे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकात करने का मौका मिला।’
पीएम मोदी ने की क्लिप की तारीफ
माधवन ने अपने पोस्ट में आगे बताया, ‘हमने #Rocketrythefilm पर बातचीत की। फिल्म के क्लिप्स और नम्बि जी के साथ किए गए गलत व्यवहार को देखकर पीएम के रिएक्शन ने हमारा दिल छू लिया। इस सम्मान के लिए धन्यवाद सर।’ माधवन के पीएम मोदी के साथ ये फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं।
एक अप्रैल को क्यों रिलीज हुआ ट्रेलर
आखिर फिल्म का ट्रेलर एक अप्रैल को ही क्यों रिलीज हुआ था? इस सवाल पर माधवन ने कहा था, ”नम्बि सर ने एक बार कहा था, कितने बेवकूफ ऐसे होंगे जो मेरे जैसी देशभक्ति रखते होंगे। अब उनकी बात सुनने के बाद ही ये फैसला हुआ कि हमारी फिल्म के जरिए हर उस फूल (मूर्ख) को ट्रीब्यूट दिया जाएगा जिनकी देशभक्ति दूसरों से अलग थी, जिनका काम बेहतरीन रहा।’