मेरठ, 10 जनवरी 2025, शुक्रवार। मेरठ में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।
यह घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन में हुई। पुलिस को घर के अंदर बेड के बॉक्स में पांच लोगों की लाशें मिलीं। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और लगता था कि घर में कोई बड़ी घटना हुई है।
मृतकों की पहचान पति मोइन, पत्नी आसमां और तीन बच्चों अफशा (4 साल), अजीजा (4 साल) और अदीबा (1 साल) के रूप में हुई है। मोइन मिस्त्री का काम करता था।
पुलिस को एक साल के बच्चे की लाश बोरी में मिली, जिसकी हत्या करके बॉक्स में छिपाई गई थी। बताया जा रहा है कि परिवार बुधवार शाम से लापता था और गुरुवार को उनकी लाशें घर में मिलीं।
इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस और फोरेंसिक की टीमें मौके पर पहुंची हैं और पड़ताल शुरू कर दी है। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि रंजिशन हत्याएं की गई हैं और एक बच्चे के हाथ पैर कपड़ों से बंधे हुए मिले हैं।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।