बहराइच, 20 दिसंबर 2024, शुक्रवार। बहराइच जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तहसीलदार की गाड़ी से एक बाइक सवार की टक्कर हुई और युवक का शव 35 किलोमीटर तक घिसटता रहा। घटना गुरुवार रात को हुई थी, जब नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी अपनी गाड़ी में बैठकर बहराइच के नानपारा तहसील से लौट रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
लेकिन यह घटना की सबसे दुखद बात यह है कि गाड़ी के ड्राइवर ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद भी गाड़ी नहीं रोकी और उसे 35 किलोमीटर तक घिसटता रहा। जब गाड़ी नानपारा तहसील पहुंची, तो शव के टुकड़े और गाड़ी से खून गिरने पर मामले का खुलासा हुआ।
मृतक के परिवार वालों की शिकायत के आधार पर गाड़ी के ड्राइवर पर केस दर्ज हुआ है। मामले का संज्ञान डीएम मोनिका रानी ने लेते हुए नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी को निलंबित कर दिया है और एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मृतक की पत्नी शोभारानी ने बताया कि उसके दो बेटे और एक बेटी है। सभी अनाथ हो गए। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।