अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के आर्टेमिस-1 के लॉन्च की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इसे फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से रवाना किया जाएगा। सोमवार को भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे आर्टेमिस-1 के तहत नए स्पेस लॉन्च सिस्टम रॉकेट और ऑरियन क्रू कैप्सूल की पहली टेस्ट फ्लाइट होगी। 322 फुट (98 मीटर) लंबा रॉकेट नासा द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है। यह रॉकेट करीब 42 दिनों के मिशन पर बिना चालक दल वाले ऑरियन स्पेसक्राफ्ट को लॉन्च करेगा।