मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 134 पहुंच गई है। आज पीएम मोदी ने मोरबी हादसे पर उच्च-स्तरीय बैठक की साथ ही राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा भी की। मामले में मेंटीनेंस कंपनी के 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
चीन और पोलैंड ने भी जताया दुख
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा किमारे गए लोगों के लिए दुखी हैं। मृतकों और घायलों के परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हैं। पोलैंड के विदेश मंत्री बिगनियू रू ने गहरी संवेदना प्रकट की, कहा, गुजरात पोलैंड-भारत के रिश्तों में खास स्थान रखता है। द्वितीय विश्व युद्ध के समय नाजियों के आक्रमण के दौरान जामनगर के तत्कालीन राजा दिग्विजय रंजीत सिंह जडेजा ने पोलैंड के एक हजार बच्चों को शरण दी थी। पोलैंड के चित्रकार स्टीफन नोर्बलिन ने जडेजा के महल में चित्रकारी की थी।
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने गुजरात के सीएम को लिखा पत्र
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल को लिखे पत्र में कहा, हम मृतकों के लिए प्रार्थना करते हैं और अपने प्रियजनों को गंवा चुके परिवारों को सांत्वना देते हैं।
प्रधानमंत्री आज मोरबी जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोरबी जाएंगे। पीएम मोदी पुल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। वह मोरबी सिविल अस्पताल का दौरा भी करेंगे और यहां घायलों का हालचाल जानेंगे।
राष्ट्रपति जो बाइडन ने जताया शोक
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि आज, हमारी हार्दिक भावनाएं भारत के साथ हैं। जिल और मैं उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने पुल हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं गुजरात के लोगों के शोक में शामिल हूं, इस हादसे में कई जिंदगियां खत्म हो गईं।
बयान में कहा गया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत हमारे नागरिकों के बीच गहरे संबंधों की वजह से अपरिहार्य भागीदार हैं। इस कठिन घड़ी में हम भारतीय लोगों के साथ खड़े रहेंगे और उनका समर्थन करना जारी रखेंगे।