समस्या की वजह को समझें और उसे खत्म करें, देवी को चढ़ाएं गुड़
आज (बुधवार, 9 अक्टूबर) नवरात्रि के सातवें दिन देवी कालरात्रि की पूजा करें। कालरात्रि का स्वरूप बहुत भयानक है। मां दुर्गा के इस स्वरूप की पूजा करने से भक्तों के सभी भय दूर होते हैं और शत्रुओं से रक्षा होती है। कालरात्रि की पूजा में नीले, पीले या लाल कपड़े पहनने चाहिए। देवी को गुड़ का भोग लगाएं।
सुबह स्नान के बाद घर के मंदिर में देवी की पूजा और व्रत करने का संकल्प लें। विधिवत पूजा करें और दिनभर व्रत रखें। देवी के मंत्रों का जप करें। शाम को फिर से पूजा करने के बाद व्रत खोलें। हमारे शरीर में सप्त (सात) चक्र हैं, इन सात चक्रों में से देवी कालरात्रि सहस्त्रार चक्र में वास करती हैं। देवी का ध्यान करने से ये चक्र जागृत होता है।